मुगल शासक औरंगजेब ने कैसे छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी की ली थी जान, चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
ABP Live

मुगल शासक औरंगजेब ने कैसे छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी की ली थी जान, चलिए जानते हैं पूरी कहानी.



शिवाजी: इंडियाज ग्रेट वॉरियर किंग के लेखक वैभव पुरंदरे बताते हैं कि औरंगजेब ने संभाजी को 15 दिनों तक टॉर्चर किया था. हर रोज उनके साथ बेरहमी की गई.
ABP Live

शिवाजी: इंडियाज ग्रेट वॉरियर किंग के लेखक वैभव पुरंदरे बताते हैं कि औरंगजेब ने संभाजी को 15 दिनों तक टॉर्चर किया था. हर रोज उनके साथ बेरहमी की गई.



वैभर पुरंदरे ने बताया कि शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद संभाजी को छत्रपति बना दिया गया. इस बात से औरंगजेब खुश हुआ क्योंकि उसे लगा कि अब वह मराठों पर राज कर पाएगा.
ABP Live

वैभर पुरंदरे ने बताया कि शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद संभाजी को छत्रपति बना दिया गया. इस बात से औरंगजेब खुश हुआ क्योंकि उसे लगा कि अब वह मराठों पर राज कर पाएगा.



औरंगजेब ने 1689 में दक्कन पर कब्जा करने के लिए हमला किया, लेकिन संभाजी उसके सामने डंटकर खड़े थे. औरंगजेब ने संभाजी को कैद कर लिया और फिर उनको बहुत टॉर्चर किया. उसने संभाजी की आंखें निकालने का हुक्म दिया और उनके हाथ भी तुड़वा दिए.
ABP Live

औरंगजेब ने 1689 में दक्कन पर कब्जा करने के लिए हमला किया, लेकिन संभाजी उसके सामने डंटकर खड़े थे. औरंगजेब ने संभाजी को कैद कर लिया और फिर उनको बहुत टॉर्चर किया. उसने संभाजी की आंखें निकालने का हुक्म दिया और उनके हाथ भी तुड़वा दिए.



ABP Live

औरंगजेब ने हुक्म दिया कि संभाजी के हाथों और पैरों में जंजीर बांधकर पूरे नगर में कैदियों की तरह घुमाया जाए.



ABP Live

वैभव पुरंदरे ने यह भी बताया कि संभाजी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया.



ABP Live

संभाजी ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें मार दिया गया.



ABP Live

संभाजी का खून करने के बाद भी औरंगजेब को संतुष्टि नहीं मिली. उसने ये आदेश दिया कि संभाजी के कटे हुए सिर को पूरे नगर में घुमाया जाए और लोगों को बताया जाए कि औरंगजेब ने मराठों के राजा का क्या हाल किया है.



ABP Live

वह यह संदेश देना चाहता था कि जो भी उसके खिलाफ खड़ा होगा तो उसका क्या हश्र किया जाएगा.



ABP Live

मराठों को जब पता चला कि संभाजी की औरंगजेब ने ये दुर्दशा की है, तो मराठे इतने गुस्सा हुए. वे औरंगजेब से इस तरह लड़े कि औरंगजेब की हार हो गई और दक्कन में ही औरंगजेब ने अपने प्राण त्याग दिए.