भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं



लेकिन क्या आपको पता इन्हीं राज्यों में बसा एक शहर हैं जहां जीने के लिए नहीं पड़ती पैसों की जरूरत



ऑरोविले नाम की जगह में रहने के लिए नहीं होती है पैसों की जरूरत



यहां न तो कोई सरकार है न ही कोई धर्म



चेन्नई शहर से केवल 150 किमी की दूरी पर स्थित है जगह



विल्लुप्पुरम डिस्ट्रिक तमिलनाडु में मौजूद है ऑरोविले



1968 में मीरा अल्फाजों ने की थी इस शहर की स्थापना



यहां लोग जाति, धर्म, ऊंच-नीच और भेदभाव जैसी चीजों से रहते हैं दूर



सेवक के रूप में यहां आने वाले व्यक्ति को करना पड़ता है काम



ऑरोविले में पैसों का नहीं होता कोई आदान-प्रदान