ऐसी बावड़ी जो लोगों को आत्महत्या के लिए करती थी प्रेरित



इस बावड़ी का नाम है अग्रसेन की बावली



दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास मौजूद है ये बावड़ी



इस बावड़ी में करीब 105 सीढियां है



देश की सबसे डरावनी जगहों में से एक मानी जाती है ये बावड़ी



पहले इस बावड़ी में होता था काला पानी



कहा जाता है कि काला पानी ही लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाता था



बावड़ी में सीढ़ियों से नीचे उतरने पर फैलने लगती है चुप्पी



इस बावड़ी में कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग



14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन ने कराया था निर्माण