क्‍या आपको पता है, देश का ऐसा एकमात्र कौन सा जेल है

जहां फांसी का फंदा तैयार होता है

जानकर हैरानी होगी कि पूरे देश में फांसी देने के लिए रस्सी केवल बिहार के बक्सर सेंट्रल जेल में ही तैयार की जाती है

फांसी के लिए मनीला रस्सी का इस्तेमाल किया जाता है

यह व्यवस्था अंग्रेजों के समय से चलती आ रही है

मनीला रस्सी तैयार करने के लिए 172 धागों को मशीन में पिरोकर घिसाई की जाती है

मजबूत धागा बनाने के लिए जे-34 किस्म की रुई का इस्तेमाल किया जाता है

एक फांसी का फंदा तैयार करने के लिए 20 फीट लंबी रस्सी बनाई जाती है

बक्सर से पहले फांसी की रस्सी फिलिपींस की राजधानी मनीला में बनाई जाती थी

जिसकी वजह से इसका नाम मनीला रस्सी रखा गया है.