आगरा के ताजमहल की खूबसूरती में मकराना के मार्बल का बड़ा योगदान है

ताजमहल के निर्माण के लिए 28 किस्म के पत्थरों का प्रयोग किया गया है

ये पत्थर बगदाद, अफगानिस्तान, तिब्बत, मिश्र, आदि कई देशों के अलावा राजस्थान से मंगाए गए थे

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ताजमहल सुबह गुलाबी होता है

दिन में सफेद और पूर्णिमा की रात को सुनहरा नजर आता है

सूरज की रोशनी हो या फिर चांद की चांदनी हो

ताजमहल हर रोशनी में अलग रंग के साथ खुबसूरत दिखता है

ताजमहल 42 एकड़ की जमीन पर बना कर तैयार किया गया है

ताजमहल भारत की सबसे ऊंची मीनार कुतुब मीनार से 3 मीटर अधिक ऊंचा है

ताजमहल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इमारत है.