दुनिया भर में कई जगहें अजीबोगरीब चीजों के लिए जानी जाती है

इसी तरह एक गांव ऐसा है जहां लोग कई महीनों तक सोते रहते हैं

ये जगह कजाकिस्तान में कलाची गांव है

इस गांव की कुल आबादी 600 के आसपास है

इस गांव में हर व्यक्ति के सोने की अवधि करीब एक महीना की है

इसी कारण से ये गांव स्लीपी हॉलो के नाम से दुनियाभर में मशहूर है

यहां कई लोग सड़क के बीच में ही सो जाते हैं

ये लोग एक बार नींद में गए तो फिर उन्हें उठाना नामुमकिन सा होता है

कहा जाता है अगर उनके पास बम भी फट जाए तो भी उनकी नींद नहीं खुलती है

कलाची के लोगों के लिए उनकी नींद परेशानी की वजह बन गई है.