आपको बता दें कि ट्रेन डीरेल कई कारणों से होती है

जिसमें कई बड़ी चीज से टक्कर,   मैकेनिकल फेलियर आदि शामिल है

कई बार आपातकालीन ब्रेक आदि से भी एक्सीडेंट हो सकता है

लेकिन, जहां तक सिक्के की बात है

सिक्के से एक्सीडेंट होना संभव नहीं है

अगर साइंस के हिसाब से देखें तो मास और मोमेंटम के सिद्धांत का खेल है

इसमें सिक्का एक जगह रहता है, ट्रेन काफी स्पीड से चलती है

ट्रेन का वजन टन में होता और सिक्के का वजन 10 ग्राम भी नहीं होता है

सिक्का स्थिर रहता है और उस गति के सामने वो काफी हल्का साबित होता है

ये क्लियर है कि ट्रेन के ट्रैक में कोई फर्क नहीं पड़ता और कोई दिक्कत नहीं होती है