नया लैपटॉप खरीदते समय याद रखें ये बातें

विंडो लैपटॉप खरीद रहे हैं तो 50 हजार रुपये से ज्यादा न खर्च करें.

स्कूल-कॉलेज के लिए 50 हजार का अच्छा लैपटॉप मिल सकता है.

बेहतर होगा कि आप Intel Core i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप खरीदें.

लैपटॉप में कम से कम 8 GB रैम होनी चाहिए.

4 GB रैम वाले लैपटॉप स्लो काम करते हैं.

हार्ड ड्राइव 512 GB तक की होनी चाहिए.

पावरफुल एंटी वायरस सॉल्यूशन भी जरूर खरीदें.

एंटी वायरस आपके लैपटॉप को हैकर्स से बचाएंगे.

टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.

Thanks for Reading. UP NEXT

इन फलों को खाने से कम होगा वजन

View next story