क्या अंतरिक्ष में पैदा हो सकता है इंसान?



जाक्सा ने ISS में चूहे के भ्रूण सफलतापूर्वक निर्मित किए



नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट राइकेन ने अब बड़ा बयान दिया है



राइकेन के अनुसार, अंतरिक्ष में इस तरह का ये पहला प्रयोग है



प्रयोग दर्शाता है कि स्तनपायी जीव अंतरिक्ष में पनप सकते हैं



जो कि भ्रूण के स्तर पर पनप कर विकसित हो सकते हैं



स्पेस में चूहे का भ्रूण बहुत बड़ी सफलता बताया जा रहा है



क्योंकि आने वाले समय में इसांन को लेकर भी ये संभव हो सकता है



अगर ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी



जिसकी वजह से अंतरिक्ष में रहने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी