भारत में लोगों को तीखा खाना बेहद पसंद है

लोगों को हरी और लाल दोनों मिर्च खाने की आदत होती है

आजकल किसानों ने लाल मिर्च की खेती शुरू कर दी है

इसकी खेती की शुरुआत कम पैसों से होती है

सबसे पहले लाल मिर्च के अच्छे बीज चुनना पड़ते है

इसके बाद अच्छी जमीन का चयन करना होता है

उस खेत में अच्छा ड्रेनेज सिस्टम होना चाहिए

यह मिर्च उच्च तापमान और अच्छी परिस्थितियों में उगती है

लाल मिर्च को सही ढंग से सिंचाई की जरूरत होती है

जब मिर्च सही से पक जाएं तो उसे तोड़ ले और बिक्री के लिए भेज दे.