अप्लाई करने से पहले रिसर्च करके कंपनी को वेरिफाई करें



अपनी पर्सनल और फाइनेशियल जानकारी को किसी से ईमेल, टेक्स्ट या फोन पर साझा न करें



ऐसे ऑफर से बचे, जो सच होने के लिए बहुत अच्छे लगते हैं



अपनी गट फीलिंग पर भरोसा करें



टेक्स्ट मैसेज या ईमेल में अज्ञात नंबरों से आए किसी लिंक पर क्लिक न करें



काम करने के लिए पेमेंट न करें या एंप्लॉयर से कुछ भी न खरीदें



ध्यान रहे कि काम के बदले पैसे मिलते हैं, न कि लिए जाते हैं



कम्युनिकेशन में खराब व्याकरण, स्पेलिंग के साइन को देखें और उस पर सवाल करें.