Counterpoint Research ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लो बैटरी से 72 प्रतिशत भारतीय परेशान होते हैं



फोन की डिस्चार्ज बैटरी भारतीय यूजर्स को गुस्सा दिलाती हैं



लो बैटरी एंजाइटी का यूजर्स पर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है



65 प्रतिशत भारतीयों का फोन की खत्म होती बैटरी से मूड खराब हो जाता है



72 प्रतिशत यूजर्स बैटरी 20 प्रतिशत पर पहुंचने पर परेशान हो जाते हैं



40 प्रतिशत यूजर्स सोने से पहले और उठने के साथ सबसे पहले फोन की स्क्रीन देखते हैं



87 प्रतिशत यूजर्स फोन चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं