ड्राई फ्रूट्स की मांग पूरी दुनिया में हमेशा रहती है

ड्राई फ्रुट्स जैसे बादाम का पेड़ आप घर पर भी लगा सकते हैं

घर के बाहर या फिर गार्डेन में बादाम का पेड़ आराम से लगाया जा सकता है

इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा

बादाम का पेड़ लगाने के लिए सबसे पहले तापमान का ख्याल रखना होता है

पेड़ के आसपास का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए

जहां इस पेड़ के लगाएं उस जगह पर कई बार जुताई कर लें

पौधा लगाने के बाद कम पानी बार- बार डालें

शुरु के कुछ महिनों तक इस पेड़ पर सीधे धूप ना पड़ने दें

तीन से चार साल बाद ये पेड़ आपको फल देना शुरु कर देगा