अच्छे और बेहतरीन मुनाफे के लिए शुरू करें मशरूम की खेती

मशरूम की खेती किसानों को तेजी से आकर्षित कर रही है

मशरूम की खेती शुरू करने के लिए आपको बड़े खेत की जरूरत नहीं होगी

इसकी खेती के लिए लागत भी काफी कम पड़ती है

वैसे तो भारत में मशरूम की कई किस्में पाई जाती हैं

उनमें से एक है बटन मशरूम, जो सफेद और बेबी साइज में दिखता है

इसे उगाना काफी आसान है, आपको इसके लिए कम्पोस्ट की जरूरत है

दूसरा है आयस्टर मशरूम, इसकी खेती करना भी सरल और किफायती है

क्रेमिनी प्रजाति वाला मशरूम भूरे रंग का और स्वाद में हल्का कड़वा होता है

एक छोटे से कमरे में महज 2-3 हजार रुपये की लागत से आप से काम शुरू कर सकते हैं.