सर्दियों में मटर की बहुत डिमांड होती है

पुलाव में, सब्जी में मटर का इस्तेमाल किया जाता है

घर में इसे गमले में कैसे उगाएं

इसके लिए आपको ड्रेनेज वाले ग्रो बैग, मिट्टी, खाद और बीज चाहिए

अब मिट्टी में 1 इंच की गहराई में बीज दबाएं और थोड़ा सा पानी छिड़कें

अब इस गमले को 20-25 दिन रोजाना धूप लगाएं

आप इसमें जैविक खाद मिला सकते हैं

पौधे में कीड़े न लगे इसलिए नीम का तेल भी डाल सकते है

पौधे को सहारा देने के लिए लकड़ी या क्रीपर नेट लगा सकते हैं

सही तरीके से मटर की देखरेख की जाए तो 40-60 दिनों में मटर तैयार हो जाएगी.