छत्तीसगढ़ में किसान गोमूत्र बेचकर कर रहे हैं जबरदस्त कमाई

बघेल सरकार ने राज्य में गोधन मिशन की शुरुआत साल 2022 में की थी

इस स्कीम के तहत सरकार गोमूत्र खरीदती है

गौठान केंद्रों पर 4 रुपए प्रति लीटर गोमूत्र बेचा जाता है

इन केंद्रों में महिलाएं काम करती हैं

यहां जीवामृत और कीटनाशक का उत्पादन होता है

गोमूत्र बेच कर किसानों को काफी फायदा हुआ है

उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है

इस योजना के तहत महिलाओं को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिला है

यह खेतों के लिए नेचुरल कंपोस्ट की तरह काम करता है जो रासायनिक कंपोस्ट से बेहतर है.