कई बार चेन पुलिंग के वजह से ट्रेन लेट हो जाती है

किसी भी बोगी में चेन पुलिंग हो तो रेलवे पुलिस को कैसे पता लगता है

हर बोगी के कोने में एक वाल्व घूम जाता है

चेन पुलिंग करने से यह वाल्व घूम जाता है

इससे मेन कंट्रोल सिस्टम को पता लग जाता है कि किस बोगी में चेन पुलिंग हई है

जिस बोगी में चेन पुलिंग होती है वहां एयर प्रेशर लीक होने की आदाज आती है

रेलवे पुलिस ये आवाज सुनकर तुरंत उस बोगी के पास पहुंच जोते हैं

इसके बाद वह पूछताछ शुरू कर देते हैं

आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी ब्रेक की सुविधा दी गई है

लेकिन कई बार लोग इस सुविधा का काफी गलत इस्तेमाल भी करते हैं.