महिला हो या पुरुष चेहरे की खूब केयर करते हैं

रोजाना सुबह शाम फेस वॉश करते लेकिन गर्दन की सफाई करना भूल जाते हैं

ऐसे में इसपर धीरे-धीरे गंदगी जमने लगती है

ऐसे में लोग स्किन वाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं

हम आपको घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिससे कालेपन की समस्या दूर हो सकती है

बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है

शहद और नींबू का पेस्ट काली गर्दन को साफ करने में कारगर साबित हो सकता है

हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट की जाती है

हल्दी और दही का पैक लगाकर भी गर्दन पर जमा मैल हटाया जा सकता है

टमाटर के इस्तेमाल से भी गर्दन के कालेपन को दूर किया जाता है.