गर्मी के मौसम में तरबूज़ की खूब डिमांड होती है

बाजार में केमिकल से पकाए तरबूज़ की भरमार रहती है

सेहत के लिए खतरनाक हैं केमिकल से पके तरबूज़

ये जानना बहुत जरूरी है कि तरबूज़ कहीं केमिकल से तो नहीं पकाया गया

कैसे पहचानें तरबूज़ में केमिकल का इस्तेमाल है या नहीं?

तरबूज़ को काटने के बाद उसके बीज को देखें

अगर कोई दरार हो तो केमिकल का इस्तेमाल किया गया है

तरबूज़ के रंग से भी पता कर सकते हैं

कटे हुए तरबूज़ को एक टिश्यू पेपर पर रखें

पेपर का रंग बदल जाए तो समझ जाएं इसमें केमिकल है

इंजेक्शन से पकाए हुए तरबूज़ का रंग ज्यादा लाल होता है.