रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट अपने आप में लाजवाब बाइक है

दुनिया में सभी जगह बुलेट रॉयल एनफील्ड कंपनी ही बेचती है

लेकिन पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड कंपनी कोई भी बाइक नहीं बेचती

पाक में बुलेट रोड प्रिंस नाम की टू व्हीलर कंपनी बेचती है

जिसमें बुलेट नाम के सिवाय इसके मुकाबले कुछ भी नहीं है

इसकी कीमत पाक में भारतीय रुपयों में 24000 है

ये कीमत पाकिस्तानी रुपया में करीब 75000 है

पाक की बुलेट का डिजाइन भारत में बिकने वाली अन्य बाइक की नकल है

यहां एनफील्ड की बुलेट का इंजन 350 सीसी का होता है

वही पाक की बुलेट का इंजन 70 सीसी की होता है.