हर धर्म में अंतिम संस्कार के अलग नियम हैं

इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म में मृतक को दफनाया जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक में है

ये कब्रिस्तान इराक के नजफ (नजाफ) शहर में स्थित है

इस कब्रिस्तान का नाम अल-सलम (वादी अल-सलाम) है

जिसका अर्थ होता है 'शांति की घाटी' (पीस वैली)

यह शहर शिया मुस्लिमों के लिए पवित्र स्थान है

रिपोर्ट के अनुसार, पहले यहां 80 से 120 लोगों का दफ्न होते थे

अब यहां प्रतिदिन लगभग 150 से 200 लोगों को दफ्न किया जाता है

इस पवित्र कब्रिस्तान में मुस्लिम लोग दफ्न होने की इच्छा रखते हैं