एक शख्स के 50 से 100 बाल हर दिन झड़ते हैं

नॉर्मल हेयर फॉल में बाल बराबर संख्या में गिरते हैं

नॉर्मल हेयर फॉल में न बाल पतले और न कमजोर होते हैं

नहाते समय अगर ज्यादा बाल झड़ रहे हैं तो यह नॉर्मल नहीं है

सोते समय तकिए पर बहुत ज्यादा बाल गिरना

बालों के दो हिस्सों में बांटते हुए मांग में ज्यादा गैप नजर आना

स्कैल्प गंदे या सिर में डैंड्रफ होने से बाल तेजी से झड़ते हैं

स्कैल्प में और हेयर फॉलिकल्स में दर्द हो तो यह गंभीर समस्या हो सकती है

बालों का ज्यादा ड्राई होना और आसानी से टूटना नॉर्मल नहीं है

ज्यादा स्ट्रेस लेना और टाइट पोनी से भी बाल टूटते हैं.