अब बहुत बड़ा वर्ग डेयरी के दूध पर ही निर्भर है

डेयरी के दूध को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं

आखिर ये दूध कितना शुद्ध और कितना फ्रेश है?

आपके घर तक दूध आने में एक लंबी चेन काम करती है

सबसे पहले तो पशुपालक जानवर का दूध निकालते हैं

फिर उसे हर गांव या ब्लॉक में बने डेयरी सेंटर पर जमा करवाते हैं

यहां ही दूध के फैट आदि की जांच होती है

इसके बाद उनसे दूध को कलेक्ट कर लिया जाता है

पूरा प्रोसेस पूरा होने में कम से कम 1 दिन का वक्त लगता है

इसके बाद पैकेट बंद दूध आप तक पहुंचता है