एक कहावत तो आपने सुनी होगी पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं

ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवरों में आता है

मगरमच्छ के जबड़े के बीच अगर कोई आ जाए तो उसकी मौत पक्की है

लेकिन क्या आप जानते हैं मगरमच्छ कितने साल जीता है?

मीठे पानी में रहने वाले मगरमच्छ 50 से 60 साल जिंदा रहते हैं

ये वहीं पानी में शिकार करके अपना जीवन बिताते हैं

वहीं जो मगरमच्छ खारे पानी में रहते हैं उनकी उम्र ज्यादा होती है

ये लगभग 70 सालों तक जिंदा रहते हैं

मगरमच्छ इतना खतरनाक होता है कि शेर भी इससे डरते हैं

मगरमच्छ शिकार करने में काफी तेज होते हैं