हवाई जहाज हवा एक
संवेदनशील वाहन है


अगर इसमें थोड़ी भी समस्या आ जाती है तो खतरनाक हो सकती है

इसलिए हवाई जहाज के लिए हर चीज का ध्यान रखना जरूरी है

अगर कोई जहाज में खराबी होती है तो उसे जल्द ही ठीक करना होता है

सफेद रंग के जहाज का होना भी इसी से जुड़ा है

सफेद रंग अन्य रंग के मुकाबले ज्यादा दिखता है या चमकता है

इस तरह जहाज में कोई खराबी आती है

तो सफेद रंग के पार्ट आसानी देख सकते हैं

सफेद रंग हल्का रंग होता है

इसकी विजिबिलिटी भी ज्यादा होती है, अंधेरे में ये रंग आसानी से दिख जाता है