भारत का खाना तो पूरी दुनिया में मशहूर है

यहां हर गली से स्वाद की खुशबू आती है

चाहे गोलगप्पे हों या समोसा- जलेबी, सभी खास हैं

अब बात जलेबियों की हो तो जानते हैं इसके बारे में

जलेबी भारत में सबसे ज्यादा खाई और पसंद की जाने वाली मिठाई है

सुबह के नाश्ते से लेकर सर्दी की शाम तक इसका क्रेज है

यह मिठाई भारत में करीब 600 साल पहले आई थी

कहते हैं यह 12वीं शताब्दी के आसपास भारत आई थी

इसे फारसी व्यापारी भारत लाए थे

देश के हर राज्य में यह रसीली मिठाई सुपरहिट है