इन दिनों देश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है

ये नजारा बेहद खूबसूरत होता है

लेकिन हैरानी की बात है कि कश्मीर और शिमला में स्नोफॉल नहीं हुई

क्या है वजह, चलिए जानते है बर्फबारी कैसे होती है?

ये वाटर साइकिल प्रोसेस है

जिसमें सूरज की गर्मी से नदियों, झीलों और समुद्रों का पानी इवैपोरेट होता है

यानी भाप के रूप में वायुमंडल में पहुंचना

इसके बाद ये बादल का रूप लेते है, कई बार वायुमंडल का टेंपरेचर बहुत कम होता है

जिससे ये पानी की जगह छोटे-छोटे स्नो फ्लैक्स में बदल कर गिरते हैं

पहाड़ों से बर्फ पिघलने का सिलसिला पूरी तरह तापमान पर नियंत्रित होता है

अगर तापमान 2-4 डिग्री हो तो बर्फ 5 से 18 दिन में पिघल जाएगी