बुलेटप्रूफ कांच मूल रूप से

बुलेटप्रूफ कांच मूल रूप से साधारण कांच की अनेक परतों से मिलकर बनता है.

ABP Live
इसके बीच में पॉली कार्बोनेट की परत डालकर बनाया जाता है. इस प्रोसेस को आमतौर पर लैमिनेशन कहा जाता है.
ABP Live
Image Source: Freepik

इसके बीच में पॉली कार्बोनेट की परत डालकर बनाया जाता है. इस प्रोसेस को आमतौर पर लैमिनेशन कहा जाता है.

जिस कांच में लैमिनेटेड ग्लास की जितनी ज्यादा परतें होती हैं, वह उतना ही ज्यादा मजबूत होता है.
ABP Live
Image Source: Freepik

जिस कांच में लैमिनेटेड ग्लास की जितनी ज्यादा परतें होती हैं, वह उतना ही ज्यादा मजबूत होता है.

बुलेटप्रूफ कांच के बीच आर्मर्मैक्स, साइरोलन, मैक्रोक्लियर, साइरोलन, लेक्सन और टुफाक जैसे कई पदार्थ सैंडविच किए जाते हैं.
Image Source: Mechead

बुलेटप्रूफ कांच के बीच आर्मर्मैक्स, साइरोलन, मैक्रोक्लियर, साइरोलन, लेक्सन और टुफाक जैसे कई पदार्थ सैंडविच किए जाते हैं.

Image Source: Getty Images

बुलेटप्रूफ कांच की मोटाई 7 से 75 मिली मीटर होती है. ये काफी मोटे और वजनदार होते हैं.

Image Source: Freepik

गोली लगने कर इसकी बाहरी परत में छेद हो जाता है. लेकिन अंदर मौजूद पॉलीकार्बोनेट की परत गोली की ऊर्जा को सोख लेती है.

Image Source: Getty Images

यह परत उस ऊर्जा के दूसरी परतो में बांट देती है.

Image Source: Getty Images

जब गोली कांच पर पड़ती है, तो उसकी ऊर्जा अपने निशाने पर नही पड़ती, बल्कि बड़े एरिया में फैल जाती है.

Image Source: Getty Images

इसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी वाली बिल्डिंग्स या फिर गाड़ियों में किया जाता है.

Image Source: Getty Images

इस तरह बन्दूक की गोली का असर कम हो जाता है और गोली कांच के पार नहीं हो पाती.