1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर, पहली बार नोट पर उनकी तस्वीर छापी गई थी.

Image Source: Getty

महात्मा गांधी की यह तस्वीर अप्रैल 1946 को एक अनजान फोटोग्राफर ने ली थी.

Image Source: Getty

यह तस्वीर तब खींची गई जब महात्मा गांधी ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडरिक से मिलने गए थे.

Image Source: Getty

महात्मा गांधी की तस्वीर वॉयसरॉय के घर पर ली गई थी.

Image Source: Pexels

वॉयसरॉय के घर को आज हम राष्ट्रपती भवन के नाम से जानते हैं.

Image Source: Pexels

आरबीआई ने 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 10 और 20 रुपए के नोट जारी किए.

Image Source: Pexels

इन नोटों पर बापू की ओरिजनल फोटो का मिरर इमेज प्रिंट किया गया है.

Image Source: Pexels

आरबीआई ने 1997 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 50 और 500 रुपये वाले नोट जारी किए थे.

Image Source: Pexels

सन 2000 में गांधी की तस्वीर वाले 1000 रुपये के नोट जारी किए गए थे.

Image Source: Getty

इन नोटों को गांधी सीरीज बैंकनोट्स कहा जाता है.

Image Source: Getty

500 और 2000 के नए नोट भी गांधी सीरीज के ही बैंकनोट्स हैं.