गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला मुहावरा आपने जरूर सुना होगा

इससे ये जरूर पता चल जाता है कि गिरगिट रंग बदलता है

लेकिन क्या आप जानते हैं, गिरगिट रंग कैसे बदलता है?

गिरगिट के रंग बदलने के पीछे वैज्ञानिक कारण है

उसकी त्वचा में खास तरह की क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं होती हैं

इन्हीं कोशिकाएं की वजह से गिरगिट अपना रंग बदलता है

कोशिकाओं की ऊपरी परत में नैनो क्रिस्टल की जाली मौजूद होती हैं

गिरगिट की त्वचा नैनो क्रिस्टल की जाली को परिवर्तित करके अपने रंग में परिवर्तन करते हैं

ये कोशिकाएं छोटे क्रिस्टल की होती हैं जो कि ग्वानिन से बनी होती हैं

त्वचा में मौजूद पिगमेंट की सहायता से गिरगिट अपना रंग बदलता है