बिस्किट को कई बार स्टोर करने पर वह सील जाते हैं

जिनसे उनका स्वाद बिगड़ जाता है

ऐसे में बिस्किट को सीलन से बचाने के लिए करें ये काम

घर में नमी वाली जगह पर कभी भी  बिस्कुट न रखें

बिस्किट को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे का इस्तेमाल न करें

बिस्किट स्टोर करने के लिए कांच के डिब्बे का इस्तेमाल करें

धूप में बिस्किट को न सुखाएं

बिस्किट स्टोर करने के लिए एयर टाइट डब्बे का इस्तेमाल करें

बारिश के मौसम में बिस्कुट के डिब्बे में ब्लाटिंग पेपर रख दें

ऐसा करने से बिस्किट में सीलन नहीं आएगी.