चन्द्रमा 11th हाउस में होने से

बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी.

Image Source: abplive

फेस्टिव सीजन पर बिजनेसमैन को अधिक फायदा रह सकता है,

यह सब उनकी टीम का अथक प्रयास से ही हुआ है.

Image Source: abplive

व्यवसाय में काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा,

हालांकि आप स्टाफ की मदद से सब संतुलित भी कर लेंगे.

Image Source: abplive

इस समय नौकरी तथा व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर बन रहे हैं,

समय का भरपूर सदुपयोग करें.

Image Source: abplive

ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर

सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रैशन के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा.

Image Source: abplive

अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का वातावरण बनेगा,

दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में वृद्धि होगी, प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन को धैर्य से

अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रह सकेंगे.

Image Source: abplive

बात करें सेहत की तो

हल्का सिरदर्द हो सकता है.

Image Source: abplive

लक्की कलर वाइट,

लक्की नं-9, अनलक्की नं. 3

Image Source: abplive