चन्द्रमा 8th हाउस में होने से

ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है.

Image Source: abplive

आपकी लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन रही है

ऑफिस की मीटिंग में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर आपके कार्यों में रुकावट आने से मन

दुखी होगा लेकिन शाम होते-होते स्थितियां अधिक विपरीत हो जाएंगी.

Image Source: abplive

इस समय व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति

रखना ज्यादा जरूरी रहेगा, ग्रह आपके धैर्य की परीक्षा लेगा.

Image Source: abplive

पार्टनरशिप बिजनेस में एक्सपेंडिचर में तेजी बनी रहेगी,

दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन पर फैमिली के लोगों को ध्यान देना होगा

उनकी संगती गलत लोगों के साथ हो सकती है.

Image Source: abplive

परिवार वालों का साथ मिलेगा, दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा

लेकिन प्रेम जीवन में परेशानियों से दो-चार हाथ होना पड़ेगा.

Image Source: abplive

कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स की एकाग्रता में कमी आएगी,

आप योगा व मेडिटेशन अपनी लाइफ स्टाइल में जरूर एड करें.

Image Source: abplive

लक्की कलर ब्राउन,

लक्की नं-6, अनलक्की नं. 8

Image Source: abplive