चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस

व पराक्रम में होगी वृद्धि.

Image Source: abplive

बिजनेस में महत्वपूर्ण कार्यों पर धन व्यय होगा लेकिन

ये धन भविष्य में आपके लिए बिजनेस में नए मार्ग खोलेगा.

Image Source: abplive

डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन के आर्थिक लाभ की स्थिति बन रही है,

लेकिन दोपहर बाद व्यापार सामान्य रहेंगे.

Image Source: abplive

वरियान, पद्मक योग के बनने से नौकरी में

उन्नति का कोई शुभ अवसर मिल सकता है.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं,

बच के रहें.

Image Source: abplive

घर में आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यारा समय बिता पाएंगे,

आपको परिवार में सब के साथ विनम्रता से बात करनी चाहिए और कोई भी सलाह देने से बचना चाहिए, आप और आपका जीवनसाथी काफी व्यस्त रहेंगे.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और

कुछ व्यायाम करना चाहिए, जो कि वे कर सकेंगे.

Image Source: abplive

सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे.

लवर की बातें आपके रातों की नींद उड़ा सकती है.

Image Source: abplive

लक्की कलर क्रीम,

लक्की नं-4, अन लक्की नं. 9

Image Source: abplive