चन्द्रमा 4th हाउस में होने से

भूमि-भवन के मामले सुलझेगे.

Published by: निशात अंजुम
Image Source: abplive

बिजनेस में दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहेगा,

व्यावसायिक यात्रा में आपके हाथ निराश लगेगी.

Image Source: abplive

पार्टनरशिप बिजनेस में मार्केट में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है

उसके लिए आपको अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर आपकी ऑथॉरीटीज कम होने से आपकी सहकर्मियों के मध्य पॉजिसन कम होगी,

प्रॉब्ल्म्स और झगड़ों को सुलझाने में बिजी रहने की पॉसिबिलिटी है.

Image Source: abplive

सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे, कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य नहीं रहेंगे.

स्वास्थ्य को लेकर मेडिसिन समय-समय पर लेते रहें.

Image Source: abplive

पारिवारिक जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी,

आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं, जीवनसाथी से प्रेम और तालमेल घटेगा.

Image Source: abplive

कॉम्पिटिटिव एग्जाम की डेट्स सडनली डिक्लेयर होने से स्टूडेंट्स भयभीत होकर नहीं,

साक्षी भाव से स्थितियों को आकलन करना चाहिए.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन लव लाइफ के चक्कर

में अपना भविष्य बर्बाद कर देंगे.

Image Source: abplive

लक्की कलर ग्रीन,

लक्की नं-7, अन लक्की नं. 3

Image Source: abplive