चन्द्रमा आपकी राशि में

होने से मन दुःखी व बेचेन रहेगा.

Image Source: abplive

वर्कप्लेस पर प्रेम व्यवहार के कारण आपके कोवर्कर एंड सीनियर आपसे खुश रहेंगे,

इसी तरह आगे भी उनके साथ अपने तालमेल अच्छे बनाए रखने की कोशिश करें.

Image Source: abplive

आयुष्मान योग के बनने से कन्सल्टी बिजनेसमैन के नए क्लाइंट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी,

इससे प्रसन्न तो होना है किंतु संतुष्ट नहीं हो पाएंगे.

Image Source: abplive

आपको अपनों की राय को महत्व देना होगा,

उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करें, वह जो कहते है उसमें आपकी भलाई छिपी है.

Image Source: abplive

मैरिड लाइफ को उत्तम बनाने का प्रयास करना होगा,

इसके लिए लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं.

Image Source: abplive

पराक्रम योग से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहें कॉम्पिटिटर को प्रॉफेशनली स्टडी करनी होगी,

तभी वह लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे.

Image Source: abplive

यह समय बिगड़े संबंधों को सुधारने का है,

इसलिए नजदीकी रिश्तों में जो भी मनमुटाव हो गया है, उसे अपनी पहल से सुधारने का प्रयास करें.

Image Source: abplive

जिन लोगों को यूरिन इंफेक्शन की समस्या है,

उनको वर्तमान समय में अपना खास ध्यान रखना होगा.

Image Source: abplive

लक्की कलर येलो,

लक्की नं-4, अन लक्की नं. 7

Image Source: abplive