रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक बनाए हैं और



रोहित शर्मा की जर्सी का भी नंबर 45 है.



आइए जानते है रोहित शर्मा का क्या है 45 नंबर से कनेक्शन ?



जब भी कोई क्रिकेटर मैदान में खेलने के लिए उतरता है तो उसे जर्सी नम्बर दिया जाता है.



और ये उसके लिए बेहद खास होता है. हाल ही में भारतीय टीम के



धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज ने बताया कि उनकी जर्सी का नम्बर 45 क्यों है.



रोहित की बात करें तो उनकी मां ने उन्हें यही नम्बर रखने के लिए कहा था.



उन्होने कहा कि यह तुम्हारे लिए बहुत भाग्यशाली होगा इसलिए मैंने नंबर लिया.



रोहित शर्मा के लिए जर्सी नम्बर 45 बेहद लकी भी साबित हुआ है.



भारतीय ओपनर रोहित बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं.




रोहित शर्मा ने विश्व कप में 51 छक्के लगाए हैं.


वे आज भी अपने जर्सी नंबर का श्रेय अपनी मां को देते हैं