मेष राशि- परिवार के सदस्यों
के साथ किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.


वृषभ राशि- आपकी मन की
इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी.


मिथुन राशि- गृहस्थ जीवन जी
रहे लोग कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं.


कर्क राशि- यदि किसी धार्मिक
यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं.


सिंह राशि- किसी को बिना मांगे
सलाह देने से बचे, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है.


कन्या राशि- आपके घर आज
किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


तुला राशि- संतान पक्ष की
ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते हैं.


वृश्चिक राशि- राजनीतिक क्षेत्रो में
कार्यरत लोग अपने कामों पर फोकस बनाए रखें.


धनु राशि- किसी कानूनी मामले
में आपको जीत मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा.


मकर राशि- आज आप कोई
नया काम शुरू कर सकते हैं.


कुंभ राशि- माता पिता किसी काम
को करने के लिए मना करे, तो उसे बिल्कुल ना करें.


मीन राशि- अपने किसी मित्र
से बहस बाजी में पड़े, तो इससे आपको समस्या होगी.