हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और व्रत-उपवास के लिए गुरुवार के दिन को श्रेष्ठ माना गया है.

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के साथ ही देवगुरु बृहस्पति को भी समर्पित होता है.

गुरुवार के दिन किए व्रत-पूजन से विष्णुजी प्रसन्न होते हैं और सुखी गृहस्थ जीवन, धन, नौकरी और उच्च शिक्षा प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.

गुरुवार के दिन किए कुछ काम और उपायों से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और विष्णुजी का आशीर्वाद मिलता है.

इस दिन पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें और पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें.

गुरुवार के दिन धन संपदा में वृद्धि के लिए पूजा में ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करें.

कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को अपनी कलाई या गर्दन पर हल्दी का टीका लगाएं.

गुरुवार को विष्णुजी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है.

गुरुवार को आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर गाय को खिलाएं. साथ ही चने की दाल, केला और पीले वस्त्र का दान करें.