मेष राशि- कोई पुराना काम
यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.


वृषभ राशि- आप किसी धार्मिक
स्थान पर जानने की योजना बना सकते हैं.


मिथुन राशि- आज आप किसी
से कोई वादा या वचन ना करें.


कर्क राशि- किसी काम को लेकर
लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.


सिंह राशि- आपकी किसी पुरानी
गलती से हाथ पर्दा उठ सकता है.


कन्या राशि- आप अपनी ऊर्जा
को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.


तुला राशि- अपने किसी मित्र से
किए हुए वादे को पूरा करना होगा.


वृश्चिक राशि- परिवार में छोटे
बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं.


धनु राशि- आपको संतान से
किसी किये हुए वादे को पूरा करना होगा.


मकर राशि- आप अपनी वाणी
व व्यवहार से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.


कुंभ राशि- पारिवारिक जीवन
में आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं.


मीन राशि- किसी की बातों में
आकर कोई निर्णय न लें और धैर्य बनाकर रखें.