मेष राशि- मल्टी टास्किंग स्किल के चलते आपकी सैलरी इनक्रीस हो सकती है.

वृषभ राशि- पार्टनर के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी बॉन्डिंग को खराब कर सकता है.

मिथुन राशि- प्रमोशन एंड सैलरी को लेकर आप मैनेजर एंड बॉस से डिसकस कर सकते है.

कर्क राशि- फैमिली के साथ दूर के रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है.

सिंह राशि- पार्टनर के साथ किसी नए कार्य की स्टार्टिंग हो सकती है.

कन्या राशि- फैमिली में पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो सकता है.

तुला राशि- संडे पर लव एंड मैरिड लाइफ में रोमांस व रोमांच का तड़का लगेगा.

वृश्चिक राशि- आपके किसी कार्य को लेकर आपको सम्मानित किया जा सकता है.

धनु राशि- लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे.

मकर राशि- फैमिली में ग़लतफहमी होने से आपके रिलेशन बिगड़ सकते है.

कुंभ राशि- बिजी दिन मे से कुछ समय निकाल कर आप अपनी हेल्थ को दें.

मीन राशि- संडे पर सेमिनार के सिलसिले में ट्रेवलिंग हो सकती है.