मेष राशि- किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर आप परेशान है.



वृषभ राशि- नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को कोई ऑफर आ सकता है.



मिथुन राशि- माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.



कर्क राशि- आपके कामों की तारीफ करेंगे, जिससे आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.



सिंह राशि- संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें.



कन्या राशि- किसी बड़ी डील को फाइनल करना होगा, नहीं तो वह लटक सकती है.



कन्या राशि- आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.



वृश्चिक राशि- कार्यों की सराहना होगी और कुछ विरोधी आपसे ईर्ष्या करेंगे.



धनु राशि- किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा.



मकर राशि- किसी की कही सुनी बातों में आकर किसी से लड़ाई झगड़े में ना पड़े.



कुंभ राशि- आज का दिन अपने खर्चा पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा.



मीन राशि- अपने किसी परिजन की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.