मेष राशि- मूवी डेट और डिनर पर अपने लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं.



वृषभ राशि- आज का दिन लव रिलेशन के हिसाब से थोड़ा सा मुश्किल रखने वाला है.



मिथुन राशि- आज के दिन अपने शादी के प्रपोजल की बात घर वालों के सामने रख सकते हैं.



कर्क राशि- आप अपने लव पार्टनर के साथ कुछ अलग समय बिता सकते हैं.



सिंह राशि- आज के दिन आप अपने लव पार्टनर के साथ लॉग ड्राइव पर जा सकते हैं.



कन्या राशि- आज आपका आपके जीवन साथी के साथ कोई मतभेद हो सकता है.



तुला राशि- आप का विश्वास अपने पार्टनर से हटने लगेगा. शक आपकी राह में आ सकता है.



वृश्चिक राशि- आपका  वैवाहिक जीवन बड़ा ही रोमांटिक रहेगा.



धनु राशि- आज आपको अपने जीवन साथी की सेहत का विशेष ख्याल रखना है.



मकर राशि- शाम के समय आपके जीवन साथी के साथ कोई हल्की नोंकझोंक हो सकती है.



कुंभ राशि- आज का दिन प्यार के लिहाज से थोड़ा मुश्किल दिन है.



मीन राशि- आज आप अपने साथ के साथ सुख के पिल बिता सकते है.