मेष राशि- ऑफिस में आज सहयोगियों से काम

मेष राशि- ऑफिस में आज सहयोगियों से काम लेने में कुछ परेशानी आ सकती है आपा न खोएं.

वृषभ राशि- लव पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है.

वृषभ राशि- लव पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. ईगो के कारण कुछ भ्रम की स्थिति बन सकती है. इससे बचें.

मिथुन राशि- झूठ बोलकर आज आपसे धन ऐंठ

मिथुन राशि- झूठ बोलकर आज आपसे धन ऐंठ सकता है. लुभाने वाले प्रचारों से बचें.

कर्क राशि- ऑफिस में आज बॉस की डांट पड़

कर्क राशि- ऑफिस में आज बॉस की डांट पड़ सकती है. समय पर कार्य को पूरा करने का प्रेशर रहेगा.

सिंह राशि- ऑफिस में चल रही उथल-पुथल का

सिंह राशि- ऑफिस में चल रही उथल-पुथल का आप पर असर नहीं होगा. लेकिन छवि को ठीक रखें.

कन्या राशि- धन की कमी बनी रहेगी. अनावश्यक

कन्या राशि- धन की कमी बनी रहेगी. अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं. बजट बिगड़ सकता है.

तुला राशि- व्यापार में लाभ होगा, लेकिन इसके लिए

तुला राशि- व्यापार में लाभ होगा, लेकिन इसके लिए आज आपके कई लोगों से मिलना होगा. धैर्य न खोएं.

वृश्चिक राशि- क्रोध न करें. आज आपकी पुरानी

वृश्चिक राशि- क्रोध न करें. आज आपकी पुरानी गलती के कारण कुछ हानि उठानी पड़ सकती है.

धनु राशि- धन के मामले में सावधान रहें. आज विवादों

धनु राशि- धन के मामले में सावधान रहें. आज विवादों से दूर रहने का प्रयास करे. विद्यार्थियों को लाभ होगा.

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छे

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छे अवसर लेकर आ सकता है. जॉब बदलने का विचार आ सकता है.

कुंभ राशि- शत्रुओं से सावधान रहें, आज हानि

कुंभ राशि- शत्रुओं से सावधान रहें, आज हानि पहुंचा सकते हैं. रूका हुआ धन वापिस लेने में दिक्कत आएगी.

मीन राशि- आज आपकी वाणी से किसी को कष्ट

मीन राशि- आज आपकी वाणी से किसी को कष्ट हो सकता है. माफी मांगने में संकोच न करें.