मेष राशि- आज का दिन भागदौड़ वाला रहने वाला है. लव पार्टनर से विवाद हो सकता है. शांत रहें.
वृष राशि- दूसरों की राय पर अमल करने से पहले वरिष्ठ और जानकारों से भी सलाह ले लें. हानि हो सकती है.
मिथुन राशि- मानसिक तनाव रहेगा. धन की हानि का योग बना है, आज कर्ज लेने से बचें.
कर्क राशि- चंद्रमा आपकी राशि में गोचर कर रहा है. रूके हुए काम बनेगें. घर में खुशी का माहौल बनेगा.
सिंह राशि- नई जिम्मेदारियांं मिलती दिख रही है. गलत कामों से दूरी बनाएं. दूसरों की निंदा न करें.
कन्या राशि- धन की कमी के कारण मन कुछ खिन्न रहेगा. सेहत को लेकर गंभीरता दिखाएं.
तुला राशि- धन का लाभ होगा. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. इन यात्राओं से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि- दूसरों को कमतर न आंके. इससे हानि उठानी पड़ सकती है. किसी समारोह में भाग लेगें.
धनु राशि- लव पार्टनर के साथ डिनर या कहीं घुमने का योग बना है. सेहत का ध्यान रखें.
मकर राशि- वाणी खराब होने से संबंधों में दिक्कत आ सकती है. ससुराल पक्ष को नाराज न करें.
कुंभ राशि- दूसरों की मदद करने का अवसर मिल सकता है. इससे पीछे न हटें. दान आदि कर सकते हैं.
मीन राशि- धन की बचत करें. आय में वृद्धि का योग बना हुआ है. ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा.