घर में अगर चूहे ज्यादा है तो अपनाएं ये टिप्स

फिटकरी- चूहों को फिटकरी का स्मेल पसंद नहीं होता है

ऐसे में आप अपने घर से चूहों को भगाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं

लाल मिर्च- इसके इस्तेमाल से भी चूहे घर में आना बंद कर देंगे

इसका घोल बनाकर आप अपने घरों के कोनों में छिड़काव कर सकते हैं

कपूर- पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर से आप चूहों को भगा सकते हैं

इसका टुकड़े आप किचन के कोनों में रख दें

तंबाकू- चूहों को घर से बाहर करने में काफी मदद करता है

इसको आटे के साथ मिलाकर घर के कोनों में रख दें

पिपरमेंट ऑयल- इससे आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि चूहों को उसकी स्मेल नहीं पसंद है.

Thanks for Reading. UP NEXT

गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये प्लांट्स

View next story