होटल के पैकिंग बॉक्स को फेंकने से पहले जान लें ये बात

प्लास्टिक कंटेनर को दोबारा कर सकते है इस्तेमाल

इन कंटेनर्स में आप घर के अन्य सामान रख सकते हैं

सुई धागे, चाबी और ऐसे ही सामानों को इसमें संभाल के रख सकते है

पौधे लगाने के लिए अब आपको गमला खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी

आप इन्ही कंटेनर को पेंट कर के इसमें छोटे पौधे लगा सकते हैं

आप चाहे तो इसे मेकअप बॉक्स की तरह भी यूज कर सकते है

या फिर अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को भी इसके अंदर रख सकते है

होटल के बॉक्स का यूज आप बाथरूम में सामान रखने के लिए कर सकते है

इससे आपका काम भी हो जाएगा और बॉक्स भी नहीं फेंकना पड़ेगा

Thanks for Reading. UP NEXT

घर में हो गया है चीटियों का बसेरा, ऐसे दूर भगाएं

View next story