घर में कैसे बनाएं काजू का हलवा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने काजू कतली या काजू बर्फी तो काफी खाई होगी

Image Source: pexels

काजू कतली या काजू बर्फी ज्यादातर लोगों की फेवरेट भी होता है

Image Source: pexels

लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि घर में काजू का हलवा कैसे बनाएं

Image Source: pexels

घर में काजू का हलवा बनाने के लिए एक ग्राइंडर जार में काजू डालकर पीस लीजिए, फिर पिसे हुए काजू के पाउडर को निकाल कर रख लीजिए

Image Source: pexels

अब एक कटोरी में केसर और दो चम्मच पानी डालकर भीगने के लिए छोड़ दें, आप दूध में भी केसर भिगो सकते हैं

Image Source: pexels

इसके बाद गैस पर एक पैन चढ़ाएं और घी डालें, फिर घी गर्म हो जाने के बाद पैन में नारियल पाउडर और पीसे हुए काजू को डालकर ब्राउन होने तक भूनें

Image Source: pexels

जब नारियल और काजू भून जाए तो इसमें पानी या दूध डालकर सभी चीजों के चलाते रहें

Image Source: pexels

अब थोड़ी देर बाद इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकने दें, पकने के बाद इसमें केसर और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें

Image Source: pexels

इसके बाद इसे सर्विंग बाउल में निकाल लें और आप चाहे तो ऊपर से काजू पिस्ता, बादाम से हलवा को सजा सकते हैं

Image Source: freepik