घर में चीटियां बस जाए तो परेशानी हो जाती है

फिर पूरे घर में अनगिनत संख्या में चलती रहती है

इन्हें घर से निकालने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लहसुन को कद्दूकस करके घर में जहां चीटियां हो

वहां-वहां रख दें, इसकी महक से चीटियां भागती हैं

हल्दी पाउडर में फिटकरी का पाउडर मिलाकर

इस पाउडर का पूरे घर में छिड़काव करें

सिरके और पानी को मिक्स करके एक स्प्रे बनाएं

इस स्प्रे को पूरे घर में छिड़क दें

नमक वाले पानी से पोछा लगाने से भी चीटियां भागती हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

घर पर आसानी से गाढ़ा दही जमाने के टिप्स

View next story