हाथों से प्याज की गंध हटाने के ये हैं घरेलू उपाय

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कई बार घर में प्याज काटते समय उसकी गंध हमारे हाथों में रह जाती है

Image Source: pexels

प्याज की यह गंध प्याज में मौजूद सल्फर युक्त कंपाउंड के कारण आती है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि हाथों से प्याज की गंध हटाने के घरेलू उपाय

Image Source: pexels

नमक की मदद से आप हाथों से प्याज की गंध हटा सकते हैं

Image Source: pexels

इसके लिए आप हाथों को गिला करके उस पर नमक रगड़ें जिससे ये गंध आपके हाथों से चलिए जाएगी

Image Source: pexels

इसके अलावा आप हाथों से प्याज की गंध निकालने के लिए टूथपेस्ट और माउथवॉश से हाथ धोएं

Image Source: pexels

टूथपेस्ट और माउथवॉश प्याज में मौजूद सल्फ्यूरिक रासायनिक कंपाउंड को खत्म कर देते हैं

Image Source: pexels

नींबू का रस हाथों में रगड़ कर भी आप हाथ से प्याज की गंध हटा सकते हैं

Image Source: pexels

आप कॉफी बीन्स से हाथों को स्क्रब करके भी प्याज की गंध को दूर कर सकते हैं

Image Source: pexels